Saturday, June 16, 2012

बडगांव जागीर के बाशिंदो ने जिताया था देवडा का


रानीवाडा ९ दिसम्बर २००३
तीन पंचायत समितियों को लेकर बने विधानसभा क्षैत्र रानीवाडा के चुनावी  दंगल के नतीजे इस बार काफी रोचक व प्रत्याशित साबित हुए  है। भीनमाल पंचायत समिति क्षैत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को बढत तथा जसवंतपुरा पं.स. में भाजपा प्रत्याशी को आंशिक बढत तथा रानीवाडा पं.स. में भारी बढत के कारण भाजपा को जीत का सेहरा बांधने में सफलता मिल सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेता भाजपा प्रत्याशी अर्जुनसिंह देवडा को १२वें विधानसभा चुनावों में जहाँ कांग्रेस के बागी विधायक रतनाराम चौधरी के खडे हो जाने से कांग्रेसी विचारधारा के मतों में विभाजन  का फायदा मिल रहा था वहीं भाजपा के परम्परागत रेबारी समाज के व्यक्ति को कांग्रेस द्वारा टिकट दे देने से उस वोट बैंक की भरपाई भी करनी थी तथा मामला त्रिकोणिय बन गया था। देवडा के पारम्परिक गढ जसवंतपुरा पंचायत समिति के रतन देवासी के खडे हो जाने स्थानीयवाद का  मुद्दा भी हावी रहा जिसके  कारण कांग्रेस प्रत्याशी ने जसवंतपुरा पं.स. क्षैत्र में देवडा को कडी टक्कर देकर मामला बराबरी में पर ला दिया । देवडा को  जसवंतपुरा पं.स. क्षैत्र  मात्र २६६ मतों की बढत मिली निर्वतमान विधायक रतनाराम चौधरी तीसरे नम्बर पर रह कर देवडा से ४७२१ मतों से पिछे रह गये। गौरतलब यह है कि इस चुनावों में ईलेक्ट्र्रोनिक वोटींग मशीन के प्रयोग से गांवों के बाहुबली नेताओं के दावों की पोल खुल गई । देवडा के मंत्रीमंडल काल मे दाहीनें हाथ रहे मनोहरसिंह के गांव चांदूर मेें देवडा से देवासी १०५ मतों से आगे तथा देवडा के बाहीने हाथ दौलतंिसंह के गांव डोरडा में भी देवासी ने देवडा को १६ मतों से पिछे छोडकर महारथीयों के देवडा के पक्ष में वन वें के माहोल में के दावों की पोल खोल दी है। इसी क्षैत्र के गजापुरा गांव के ठाकूर पूरणसिंह ने इस भाजपागढ में माहौल पहले जैसा बरकरार रखकर गांव में देवडा को ५०१ मतों की तथा दिवंगत जिलाप्रमुख ऊकंिसंह तथा वर्तमान जिलाप्रमुख नारायाणसिंह देवल के पैतृक गांव पहाडपुरा में रतनदेवासी को मात्र ९ ,चौधरी को मात्र ०१ मत दिलवाकर देवडा को ८८८ मतों की बढत दिलवाकर देवडा दरबार में खास जगह बना ली है। इसी तरह भीनमाल पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायतें जो रानीवाडा विधानसभा क्षैत्र में आती है उनमें कांग्रेस प्रत्याशी के रबारी समाज से होने तथा कांग्रेसी हाथ के निशान का भरपुर फायदा मिला है। इस क्षैत्र के जेागाऊ गांव में देवडा को सबसे कम ४७ मत मिले है। इस क्षैत्र से कांगेस प्रत्याशी रतन देवासी को देवडा से १२५१ मत ज्यादा मिले तथा निर्दलिय प्रत्याशी चौधरी को तीसरे नम्बर तक रोके रखा। जसवंतपुरा पं.स. में कुल पडे ४२२७४ मतों में से देवडा को १६१२१,देवासी को १५८५५, तथा चौधरी को मात्र ११४०० मत मिले । भीनमाल पं.स. की चार पंचायतों से देवासी को ४०२३,देवडा को ३१३०, चौधरी को २४८३, मत मिले। भाजपा प्रत्याशी देवडा को जीत का सेहरा भूतपूर्व जागीर बडगांव के ४८ गांवों में बडे भाई ठाकूर महेन्द्रसिंह की मेहनत के कारण मिला है। रानीवाडा पंचायत समिति क्षैत्र मे से  भूतपूर्व बडगांव जागीर के गांवों में से देवडा को भारी ८०७७ मतों की बढत मिली है। पुरी रानीवाडा पं.स. क्षैत्र में देवडा को कुल १२४२३ मतों की बढत मिली । इनके पैतृक गांव बडगांव में १७२८ मतों की बढत , रानीवाडा कस्बे में १३२२ मतों की बढत मालवाडा मेंं १७ मतों की बढत , जसवंतपुरा कस्बे में १५७ मतों की बढत जाखडी में ६६० मतों की बढत मिल सकी है इस तरह स्थिति साफ है कि देवडा को जितवाने में बडगांव ठाकुर महेन्द्रसिंह की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हुई है।